रायगढ़।समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश के बाद लगातार ऑफिसेज के निरीक्षण का दौर जारी है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने खुद अधिकारी कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने की कमान संभाली है।
वे सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर ऑफिस असेंबली में होने वाले राष्ट्रगान में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने जांच दल को जिला मुख्यालय के अन्य कार्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए।
जिसके पश्चात अपर कलेक्टर ऋषा ठाकुर और डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग में दबिश दी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 10 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत ऑफिस परिसर में स्थित तीन कार्यालयों की जांच की गई।
इसमें केलो परियोजना के 17 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले, कार्यपालन अभियंता मनीष कुमार गुप्ता भी ऑफिस उपस्थित नहीं पाए गए।
वहीं 4 कर्मचारी जल संसाधन संभाग रायगढ़ के समय समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए। इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि ऑफिस समय से शुरू हों। यह जांच की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और आगे कार्यवाही भी सख्त होगी।
ये अधिकारी कर्मचारी मिले अनुपस्थित
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अनुपस्थित मिले अधिकारी कर्मचारियों में कार्य.अभियंता केलो परि. सर्वे. संभाग रायगढ़ से फिटर ग्रेड 3 श्री शिवनारायण सिंह, पत्र वाहक श्री यशवंत लोहिया, चौकीदार श्री मुरितराम कश्यप एवं श्री गुरुवार सिंह, जीप वाहक श्री संतोष निर्मलकर, हेल्पर श्रीमती द्रौपति बाई, पत्र वाहक श्री दुर्गा सिंह चौहान, मान चित्रकार श्री एम.डी.भारद्वाज, सहायक ग्रेड 2 श्री एस.के.भारद्वाज एवं श्रीमती ममता साय, आमीन श्री के.वी.लहरे,भृत्य श्री लहरू राम गोड़, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री डमरूधर पटेल, रीता महंत, श्री बसंत कुमार दर्शन एवं ज्ञानेंद्र सिंह अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार जल संसाधन संभाग से सहायक ग्रेड 2 श्री आर.के. देवांगन एवं श्री आर.एस.कंवर, सहायक फिटर श्री धर्मवीर मोवार। अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन रायगढ़ के श्रमिक श्री पदुम यादव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर भारती राणा, श्री दुर्गेश माधव, श्रीमती आकांक्षा वर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर दीक्षा पटेल, दीपक कुमार पाल एवं श्रीमती पुष्प लता साहू, सहायक ग्रेड 2 श्री नैवेध पटेल एवं श्रीमती शांता कुमुद, सहायक ग्रेड 3 श्री नितेश पटवा एवं चौकीदार चंद्रशेखर यादव शामिल है।