नई दिल्ली। कांग्रेस में जैसे जैसे अध्यक्ष पद का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे इलेक्टोरल रोल सार्वजनिक करने की मांग तेज होती जा रही है। अब पार्टी के सीनियर सांसद शशि थरूर ने भी मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम और प्रद्युत बोरदोलोई भी यही मांग कर चुके हैं।
शशि थरूर ने यह मांग ऐसे वक्त पर उठाई जब उनके अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। पार्टी संविधान के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव में नामांकन करने के 10 पीसीसी प्रस्तावकों का समर्थन होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, नेताओं का कहना है कि इन प्रस्तावकों के बारे में जानकारी होना जरूरी है, नहीं तो इनका नाम लिस्ट में न होने पर नामांकन रद्द हो जाएगा।