Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अब सिम्स तक पहुंचना होगा आसान..आसानी से मिलेंगे ओपीडी डॉक्टर…कलेक्टर ने बताया…सिम्स सड़क को बनाएंगे स्मार्ट रोड

बिलासपुर— कलेक्टर अवनीश शरण ने एक बार फिर सिम्स पहुंचकर प्रबंधन की गतिविधियों का जायजा लिया ।  सिम्स परिसर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ सिम्स पहुंच मार्ग को डीएमएफ मद से स्मार्ट सड़क बनाने का आदेश दिया। कलेक्टर ने कहा कि मामले में प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द पेश किया जाए।

एक बार फिर कलेक्टर अवनीश शरण ने गूरूवार को सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होने पूर्व निर्देशित कामकाज का जायजा लिया। परिसर को व्यवस्थित करने का एक बार फिर निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिम्स चौक से अरपा रिवर व्यू तक सड़क मार्ग को स्मार्ट रोड की तरह विकसित किए जाने की बात कही। उन्होने नगर पालिक निगम को डीएमएफ मद से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द पेश करने को कहा है।

जनकारी देते चलें कि कलेक्टर के लगातार निर्देश के उठापठ के बीच पार्किंग और अवैध अतिक्रमण को  हटाने के बाद सिम्स के सामने सड़क काफी चौड़ी हो गई है। जिसके कारण बिजली के खम्भे, तार, ट्रांसफार्मर, केबल सड़क के बीचों-बीच हो गये हैं। स्मार्ट रोड के तहत सभी बीच सड़क पर लटक रहे केबल, तार समेत अन्य बाधाओं को हटाया जाएगा। तार केबल का कनेक्शन अब अन्डरग्राउण्ड हो जाएगा। खम्भों के हटने से सड़क चौड़ी हो जाएगी। इससे सिम्स पहुंचने वाले मरीजों और आम लोगों के लिए परिवहन आसान हो जाएगा।

 कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल में मरीजों और परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार सुविधाजनक निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। अस्पताल में ओपीडी मरीजों के पहुंचने के लिए एक अलग गलियारा विकसित किया गया है। निरीक्षण के दौरान मरीजों के साथ संवाद करने का मौका मिला है। सभी ने व्यवस्था को लेकर फिलहाल संतोष भी जाहिर किया है।

कलेक्टर ने कहा कि टोकन इश्यू होने के बाद मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं आसान हुई हैं। अनावश्यक काउण्टर पर जाकर पूछताछ करने से भी फुरसत मिली है। अवनीश शरण ने बताया कि पंजीयन कक्ष से ऊपरी मंजिलों में ओपीडी डॉक्टरों तक पहुंचने के लिए एक नया लिफ्ट लगाया जा रहा है। लिफ्ट माह के अंत तक तैयार हो जाएगा।

 उन्होने जोर देते हुए कहा कि आवश्यकता अनुसार और भी लिफ्ट स्वीकृत करेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने रेडक्रास दवाई दुकान का भी निरीक्षण किया। मरीजों के परिजनों के भोजन बनाने को लेकर तैयार हो रहे शेड को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। अस्पताल गार्डन सौंदर्यीकरण कार्य का भी कलेक्टर ने जायजा लिया।

https://www.cgwall.com/it-became-easier-to-meet-opd-doctor-collector-ordered-to-make-sims-access-road-a-smart-road/