रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी को घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। फिर एक मामला रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से आया हैं। यहां निगरानी बदमाश शिवम कुमार उर्फ मच्छी तांडी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर बूढ़ी माता मंदिर एरिया का हैं।
जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश की वजह से आरोपी अमर बाघ अपने साथियों के साथ मिलकर निगरानी बदमाश शिवम पर चाकू से हमला कर दिया। उसे कमर और पैर में गंभीर चोट आई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की गई है। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं।