बिलासपुर—तोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र से गांजा की अवैध बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से करीब डेढ़ किलोग्राम समेत मोटरसायकल जब्त किया है। इसके अलावा तोरवा पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई मैं आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा नाबालिग को बरामद कर परिजनों के हवाले किया है।
गुमशुदा तीन नाबालिग बरामद
तोरवा पुलिस ने 24 जनवरी 2024 को पिता की शिकायत पर नाबालिग की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज किया। पीड़ित ने आशंका जाहिर किया कि उसकी बेटी का किसी ने अपहरण किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पतासाजी अभियान चलाया। तीन दिनों के भीतर नाबालिग को तोरवा से बरामद कर परिजनों के हवाले किया है।
करीब डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद
तोरवा पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि देवरीखुर्द मोड़ के पास एक व्यक्ति नीले रंग के मोटरसाइकिल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। गांजा विक्रेता ग्राहक की तलाश कर रहा है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गणेश रजक निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत होना बताया। छानबीन के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही मोटरसायकल भी जब्त किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है।