अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस के साथ हादसा हो गया है. मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे. घटना के बाद एसएसपी अल्मोड़ा मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीम रवाना हुई हैं. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की कैजुअल्टी हुई है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है. अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है.