09.10.22| अवैध रूप से शराब परिवहन करतें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर सूचना मिला कि नेवरा की ओर से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्र.CG 07 ZN 5499 हीरो होंडा CD100 में अवैध रूप से देशी मशाला शराब रखकर जा रहे है, सूचना पर तिल्दा नेवरा पुलिस पार्टी सूचना तस्दीक हेतू गवाहान साथ लेकर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम सिनोधा तालाब के पास रोड पर घेराबंदी कर मो.सा.क्र.CG 07 ZN 5499 हीरो होंडा 100 को पकड़ा गया।
चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम रामेश्वर निषाद निवासी उड़ेला एवं सीट के बीच में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी पकड़ कर बैठा व्यक्ति अपना नाम अनिल विश्वकर्मा निवासी हथबंद का रहने वाला बताया।सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर 60 पौवा देसी मदिरा मसाला प्रत्येक में 180 ML सीलबंद प्रति पौवा 110/-₹ की दर से 6600/-₹ का कुल 10.800 बल्क लीटर शराब अवैध रूप से परिवहन करते मिला जिन्हें दोनो के संयुक्त कब्जे से बरामद कर शराब रखने परिवहन के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई कागजात/लाईसेंस नही होना लिखित दिये जाने पर आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से मो.सा.क्र.CG 07 ZN 5499 हीरो होंडा CD 100 कीमती करीब 10,000/-₹ व सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखा 60 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली.शराब भरा हुआ कुल मात्रा 10.800 बल्क लीटर कीमती 6600/- कुल जुमला कीमती 16,600/-₹ समक्ष गवाहान विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपीगणो का उक्त कृत्य अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई आरोप धारा अजमानती होने व प्रकरण विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया।