कर्नाटक के अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और हनुमान के बीच मजबूत बंधन का उल्लेख करके दोनों राज्यों के बीच एक संबंध बनाया। उन्होंने दर्शकों के साथ तालमेल बनाने के लिए शुरुआत में कन्नड़ में बात की।
सीएम योगी ने कहा, ”सुग्रीव, माता शबरी और वाल्मीकि सभी कर्नाटक से जुड़े हुए थे और कर्नाटक राज्य ने भगवान राम के दिनों से उत्तर और दक्षिण के बीच एक सेतु के रूप में काम किया है।” सीएम योगी ने रविवार को चार जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत समृद्ध हो रहा था और एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा था और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का सपना साकार हो रहा था।”
योगी ने जद एस, कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी निशाना साधा और कहा, ‘जिस तरह खरगे लोकसभा चुनाव में हारे थे, उसी तरह उनके बेटे भी विधानसभा चुनाव में हारेंगे।’ सीएम ने कर्नाटक के लोगों को 2024 में अयोध्या आने का न्योता भी दिया, जब भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा। गंगावती परना मुनावल्ली से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हजारों सालों से यूपी और कर्नाटक एक भारत-श्रेष्ठ भारत के आदर्श रूप रहे हैं।’
योगी ने कहा, ”हाल ही में भारत सरकार ने गंगावती से अयोध्या के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।” योगी ने आरोप लगाया, ”कर्नाटक में कांग्रेस और जद एस सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति करती थीं और कर्नाटक में दंगों के लिए जिम्मेदार थीं, जबकि डबल इंजन सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए काम किया।”
उन्होंने कहा, ‘इसलिए कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के विफल इंजन को खारिज कर दिया और भाजपा की डबल इंजन सरकार में अपना भरोसा जताया।’ सीएम योगी ने कहा कि रायचूर शहर से भाजपा प्रत्याशी एस. शिवराज पाटिल डाक्टर हैं। सीएम योगी ने कहा, ”वह हर बीमारी की दवा जानते हैं। कर्नाटक भारत की प्रगति को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बेंगलुरु आइटी कौशल के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित हुआ है। कर्नाटक के युवा इसमें
The post आईए जानें CM योगी ने कर्नाटक की जनसभाओं में क्या कुछ कहा… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.