Bihar News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. बोधगया में उनका एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. उनके कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया है. इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.
बोधगया से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआई की परियोजना रजौली-बख्तियारपुर पैकेज 3 का उद्घाटन करेंगे. रजौली-बख्तियारपुर राजमार्ग लगभग 3700 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ है. अधिकारियों के अनुसार रजौली-बख्तियारपुर पैकेज वन का शिलान्यास होगा. लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से पैकेज वन का निर्माण होना है. गया-डोभी-पटना फोर लेन एनएच 83 और इस मार्ग पर बने टोल प्लाजा का भी उद्घाटन होना संभावित है.
नागपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10:15 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया पहुंचेंगे. सांस्कृतिक केंद्र में मगध विश्वविद्यालय के द्वारा बिहार आर्थिक परिषद के 22वें अधिवेशन आयोजित होना है. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के 2 हजार क्षमता वाले हॉल में कार्यक्रम आयोजित होना है. इसके बाद मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के विपरीत बने पंडाल में एनएचएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
वहां पर केंद्रीय मंत्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. केंद्रीय मंत्री इस दौरान महाबोधि मंदिर का भी दर्शन करेंगे. उसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अवलोकन भी करेंगे. उसके पश्चात महाबोधि सोसाइटी बोधगया जाएंगे. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार विष्णुपद मंदिर का भी दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गया में ATS की बड़ी कार्रवाई, RJD विधायक अजय यादव का भाई गिरफ्तार