Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आधा दर्जन से अधिक तलवार और चाकूबाज गिरफ्तार….मंजनू पर भी गिरी गाज….सालों से फरार वारंटी यहां से पकड़ाया

बिलासपुर—-पुलिस के अनुसार रतनपुर, पचपेढ़ी सरकन्डा,कोटा समेत अन्य थाना क्षेत्र में अलग अलग कार्रवाई के दौरान अपारधिक गतिविधियों में शामिल दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। मनचलों को जेल भी दाखिल कराया है।

 

तलवार के साथ पकड़ाया फरार वारंटी

रतनपुर पुलिस ने जूना शहर रतनपुर में पेट्रोलिंग के दौरान सालों से फरार एक वारंटी को तलवार लहराते पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम कुश ऊर्फ गोरे मरावी है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ साल 2019 मारपीट के एक मामले में अपराध दर्ज है। वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहा था। बहरहाल आरोपी को तलवार लहहाते लखराम से गिरफतार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

आधा दर्जन आरोपियों पर गिरी गाज

 

अशांति फैलाने के आरोप में सरकन्डा पुलिस ने आर्म्स एक्ट  25, 27 के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 6 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम मन्नू सिंह सौधिया निवासी अटल आवास चिंगराजपारा,  फिरोज खान निवासी अशोक नगर अटल आवास सरकण्डा,अभिजीत हटकेंश्वर निवासी    राजकिशोर नगर सरकण्डा, हर्ष नायडू निवासी चंदन आवास राज किशोर नगर, जयराज भोसले निवासी तुलसी आवास राजकिशोर नगर,आयुष्मान साव निवासी राजकिशोर नगर , रौनक सिंह निवासी राजकिशोर नगर है।
कोटा पुलिस की कार्रवाई
कोटा पुलिस ने पिपरतराई चौक में एक  व्यक्ति चाकू लहराने और लोगों को धमकाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम भूपेंद्र गिरी है। विधिवत‌् गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

महिला से छेडखानी..आरोपी को जेल

पचपेड़ी पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मनचले को गिरफ्तार किया है। पुलिस को थाना पहुंचकर पीड़िता ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि शनिवार की सुबह 9 अपने घर के किचन में खाना बना रही थी। इसी दौरान सुरेश पाटले घर में घुस गया। अकेले पाकर दुष्कर्म की नीयत से बांह को पकड़ा। और जबरदस्ती का प्रयास किया।शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 354,354 (घ) के तहत आरोपी सुरेश पाटले को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार केंद्रीय जेल भेजा गया है।

The post आधा दर्जन से अधिक तलवार और चाकूबाज गिरफ्तार….मंजनू पर भी गिरी गाज….सालों से फरार वारंटी यहां से पकड़ाया appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/more-than-half-a-dozen-sword-and-knife-wielders-arrested-manjanu-also-arrested/