बिलासपुर—पुलिस ने शहरी थाना क्षेत्रों में दर्ज गुंडा बदमाशों को तलब कर सख्त संदेश और निर्देश दिया है। पैदल मार्च कर सभी गुंडा बदमाशों को स्पष्ट किया है कि शांति व्यववस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। बदमाश अपनी आदतों से बाज आएं..या फिर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर आईपीएस संदीप पटेल की अगुवाई में गुंडा बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। पैदल मार्च कर जिला के सभी शहरी थानों में दर्ज 50 से अधिक निगरानी, गुण्डा बदमाश को सिविल लाइन तलब किया। इस दौरान आईपीएस संदीप पटेल ने सभी बदमाशों को दो टूक कहा कि शहर में भयमुक्त वातावरण बनाने या शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
संदीप पटेल ने सख्त निर्देश दिया कि अवैध कार्य, मारपीट, झगडा, वाद विवाद और आम जनों को डराने- धमकाने जैसे काम को किसी भी सूरत में नहीं बर्दास्त किया जाएगा। सभी निगरानी गुण्डा बदमाशो को शांति कायम रखने को कहा। गलत करने वालों को सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहने को भी कहा है।