बिलासपुर– पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर जिले के थाना क्षेत्रों में आपरेशन प्रहार अभियान अलग अलग अपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों को पकड़ा गया है। फरार दो बलात्कारियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तरी के बाद न्यायालय के हवाले किया है। इसेक अलावा 45 लीटर के साथ आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस ने खुखऱी लहराते एक आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान रेत परिवहन करते ट्रक और हाइवा को जब्त कर थाना के हवाले किया है।
बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने दो अलग अलग प्रकरण में नाबालिक लड़की से बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि बलात्कार के फरार दोनो आरोपी अपने घर में छिपे हुए हैं। जानकारी के बाद कोटा पुलिस टीम आरोपियों के घर बाजारपारा कोटा और बेलसरी तखतपुर में धावा बोला। घेराबन्दी कर दोनों आरोपियों को अलग अलग जगह से पकड़ा गया।
पकड़े गए दोनो आरोपी विनोद उर्फ बउला निर्मलकर और प्रीतम गेंदले से पूछताछ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
45 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
तखतपुर पुलिस ने अभियान चलाकर क्षेत्र के बीजा गांव मे धावा बोला। बाड़ी में छिपाकर रखी महुआ शराब बरामद किया। पुलिस ने अलग अलग केन में कुल 45 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी योगेश कुमार अनुरागी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) का अपराध कायम किया गया। गिरफ्तारी के बाद ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
हथियार के साथ पकड़ाया
सिटी कोतवाली पुलिस ने रिवर व्यू के पास सूचना के बाद धावा बोला। आरोपी पंकज श्रीवास्वत को खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम गोंडपारा निवासी उमाशंकर श्रीवास्तव है। आरोपी रिवर व्यू के पास लोगो को खुखरी से डरा धमका रहा था। आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ट्रक और हाइवा बरामद
पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर के अलावा एक हाइवा बरामद किया है। पुलिस और माइनिंग की संयुक्त टीम ने सेंदरी और कछार के रेत घाट का रात्रि कालीन गस्त के दौरान धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। हाईवा CG 10 C 9578 और ट्रेक्टर G10 BF 0945 को बरामद करने के बाद पुलिस ने वाहनों को कोनी और सरकंडा थाना के हवाले किया है।