17.10.22| जिला आबकारी विभाग ने दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई की है. जिले के अलग-अलग स्थानों में छापा मारकर 100 पेटी अवैध गोवा शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत 5 लाख 76 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं आरोपियों से 2 कार भी जब्त की गई है.
मामले की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से अवैध शराब रखने की सूचना मिली थी. इस पर सिमगा के ग्राम दरचुरा में वाहनों की जांच की गई. वहीं सुमा देवरी के नर्सरी में अवैध रूप से डंप शराब जब्त की गई. आरोपियों से दो कार भी जब्त की गई है. जब्त शराब की कीमत 5 लाख 76 हजार है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.