मुंबई| डेस्कः बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फैसला किया है कि वे अपनी फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे.
यानी उनकी फिल्मों को देखने दर्शकों को सिनेमा घर जाना पड़ेगा.
फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से ओटीटी का दबदबा चल रहा है.
ओटीटी में फिल्मों के रिलीज होने से सिनेमा घरों का बिजनेस काफी कम हो गया है.
दर्शक ओटीटी में फिल्म देखने के बाद सिनेमा घर तक पहुंच नहीं रहे हैं. इससे निर्माता-निर्देशक व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं.
ओटीटी के बढ़ते दबदबे को रोकने के लिए काफी दिनों से चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हो पा रही थी.
आमिर खान अब इस मामले को लेकर सामने आए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में ओटीटी के पावर को पूरी तरह बदलना चाहते हैं.
सुपरस्टार आमिर खान सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में नए बदलाव लाने के लिए जाने जाते हैं.
खासकर वह भीड़ से अलग हटकर काम करने में विश्वास रखते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्मों के डिजिटल राइट्स तब तक नहीं बेचेंगे, जब तक वह सिनेमाघरों में उतर नहीं जाती.
वह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से कोई डील पहले से करके फंसना नहीं चाहते हैं.
आमिर खान का कहना है कि कम से कम 12 हफ्तों तक फिल्म को सिनेमा घरों के लिए एक्सक्लूसिव रखकर सोशल कॉमेडी जॉनर को दोबारा जिंदा किया जाए.
आमिर खान उन दिनों को वापस लाना चाहते हैं, जब दर्शकों को कोई आइडिया नहीं होता था कि फिल्म टीवी पर कब रिलीज होगी.
आमिर खान की अपकमिंग फिल्में लाइन में हैं. वह ‘सितारे जमीन पर’ और ‘लाहौर 1947’ का निर्माण कर रहे हैं.
‘सितारे जमीन पर’ 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अभिनय के साथ वह इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
आखिरी बार आमिर खान को ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था.
नई फिल्मों की ओटीटी डील्स पिछले कुछ समय से फिल्म बिजनेस के लिए चिंता की वजह बन रही हैं.
लॉकडाउन के वक्त जब सिनेमाघर बंद थे, तब ओटीटी एक नया मीडियम बनकर उभरा.
जबकि लॉकडाउन से पहले रिलीज के बाद फिल्में ओटीटी पर आया करती थीं.
लॉकडाउन में कई बड़े स्टार की फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज हुईं.
इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्राइबर और ऑडियंस बेस बहुत तेजी से बढ़े हैं.
फायदे की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स फिल्मों को तगड़ी डील देने लगे हैं, जिससे सिनेमाघरों में रिलीज और ओटीटी रिलीज के बीच का गैप कम होता चला गया है.
फिल्म रिलीज होने से पहले ही कौन सी फिल्म, किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ये भी पता चलने लगा है.
दर्शक भी यह सोचने लगे हैं कि फिल्म कुछ ही दिन में ओटीटी पर आ जाएगी तो थिएटर जाकर फिजूल खर्च करने का क्या मतलब.
पिछले एक-डेढ़ साल से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने अपनी डील के नियम में बदलाव कर दिया है.
वह फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के आधार पर तय करता है कि फिल्म को रिलीज करना है या नहीं.
The post आमिर खान ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे अपनी फिल्म appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.