Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आम नहीं…खास को भी नहीं छोड़ा…पाकेटमारों ने भाजपा नेताओं का भी किया जेब साफ…पुलिस कप्तान ने कहा..एक एक को पकड़ा जाएगा
बिलासपुर—केन्द्रीय मंत्री के प्रथम नगर आगमन के दौरान पाकेटमारी की घटना ने पुलिस को बेचैन कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े कार्यक्रम के बीच एक साथ आधा सैकड़ा लोगों का जेब पर पाकेटमारों ने साफ किया है। खबर के बाद पुलिस के माथे पर बल आना स्वभाविक है। जानकारी मिल रही है कि पाकेटमार गिरोह रायपुर से सक्रिय है। जब तोखन साहू पहली बार मंत्री बनकर रायपुर पहुंचे। इस दौरान भीड़ में घुसकर पाकेटमारों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया। इसके बाद बिलासपुर में भी आरोपी लोग सफल रहे है। बताया जा रहा है कि एक साथ इतने व्यापक स्तर पर बिलासपुर में पाकेटमारी की कभी शिकायत नहीं मिली है। जाहिर सी बात है कि पाकेटमार गिरोह के सदस्य ना केवल बाहरी हैं..बल्कि अपने मंसूबों को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिये हैं।
रेलवे स्टेशन से लेकर नेहरू चौक फिर राममंदिर और फिर भाजपा कार्यालय तक केन्द्रीय मंत्री के प्रथम नगर आगमन को सभी ने उत्साह के साथ पर्व के रूप में मनाया है। नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर तोखन साहू का जनता, व्यापारी, सामाजिक संगठनों के अलावा कर्मचारियों ने फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान स्वागत के पीछे पाकेटमारों का भी दल हर स्वागत स्थल पर अपने काम को अंजाम दिया।
पाकेट मारों ने पाकेटमारी के काम को अंजाम देते समय आम और खास किसी को नहीं छोड़ा। इसी क्रम में तोखन साहू का स्वागत करने पहुंचे भाजपा नेताओं को भी गिरोह के सदस्यों ने निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश चन्द्रिकापुरे, पूर्व पार्षद व्ही.रामाराव,बालेन्दु रजक समेत जगदीश,राजेश मिश्रा, राम साहू के जेब से पाकेटमारों ने वालेट पार कर दिया। सभी नेताओं ने बताया कि जेब में मिलाकर हजारों से अधिक रूपये थे। इसके अलावा एटीएम,आधार,पैन कार्ड भी थे। साथ ही प्रमुख दस्तावेज भी पाकेटमारों ने साफ कर दिया है।
इधर खबर के बाद पुलिस की चिन्ता बढ़ गयी है। पता लगाया जा रहा है कि पाकेटमारी के पीछे क्या कोई संगठित गिरोह काम कर रहा। यह भी जानकारी एकत्रित की जा रही है कि एक साथ पाकेट मारने वाले कहीं बाहर से तो नहीं आए हैं।
एक एक लोगों की होगी तलाश
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बहुत जरूरी है। आरोपियों ने भीड़ का फायदा उठाकर जेब में हाथ डाला है। एक आरोपियों को पकड़ा जाएगा। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई भी नजर आएगी और आरोपी भी।
https://www.cgwall.com/not-only-the-common-people-but-even-the-special-ones-were-not-spared-pickpockets-also-cleaned-the-pockets-of-bjp-leaders-they-have-shown-their-power-in-raipur-also/