बिलासपुर—जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बिलासपुर और मुंगेली जिला आयुर्वेद विभाग के साथ बैठकर काम काज की समीक्षा की है। सीईओ ने बैठक के दौरान चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि ना केवल समय पर कार्यालय पहुंचे। बल्कि बेहतर चिकित्सा को फोकस करें। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों को केन्द्र में रखकर प्राथमिकता के आधार संभावित क्षेत्र में शिविर लगाएं। लोगों को जागरूक भी करें।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी चौहान की अध्यक्षता में सीएमएचओ कार्यालय परिसर में आयुर्वेद विभाग बिलासपुर और मुंगेली की समीक्षा बैठक हुई। सीईओ चौहान ने चिकित्सकों से उनके कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया।
इस दौरान चौहान ने जन सामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। विजन डाक्यूमेंट का कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में डाॅ. अनिल सोनी ने विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने जानकारी दिया कि प्रत्येक संस्था में पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध करा दी गई है। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बिलासपुर, मुंगेली जिले के सभी आयुष चिकित्सक उपस्थित थे।