Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आरक्षण के ख़िलाफ़ हिंसा के बाद बांग्लादेश में कर्फ्यू

नई दिल्ली | डेस्क: बांग्लादेश में आरक्षण ख़त्म करने की मांग को लेकर शुरु हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. 35 से अधिल लोगों की मौत के बाद पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

इसके अलावा देश में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

इधर भारत सरकार ने वहां रह रहे भारतीय छात्रों को घरों से बाहर नहीं निकलने के निर्देश जारी किए हैं.

बांग्लादेश में 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों को सरकारी नौकरियों में एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान है.

साल 1971 में पाकिस्तान से आज़ादी की जंग लड़ने वालों को बांग्लादेश में ‘वॉर हीरो’ कहा जाता है.

हाई कोर्ट ने इस साल पांच जून को एक याचिका के आधार पर वर्ष 2018 में सरकारी नौकरियों में आरक्षण रद्द करने संबंधी सरकार की अधिसूचना को अवैध करार दिया था.

अदालत के उस फैसले के बाद से ही आरक्षण के खिलाफ मौजूदा आंदोलन शुरू हुआ और पूरे देश में छात्रों और युवाओं का आंदोलन चल रहा है.

शुक्रवार को नरसिंगड़ी में एक जेल पर हमला करके सैकड़ों कैदियों को छुड़ाए जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने देशव्यापी कर्फ्यू का एलान कर दिया.

इधर सरकार ने साफ कहा है कि अब कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना को उतारा जाएगा.

दूसरी ओर भारत के विदेश मंत्रालय ने वहां रह रहे भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

इसमें छात्रों को बांग्लादेश में यात्रा ना करने को कहा गया है. उन्हें कहा गया है कि वो घरों से बाहर ना निकलें.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारतीय उच्चायोग ने छात्रों की मदद के लिए 24 घंंटे काम करने वाले इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं.

The post आरक्षण के ख़िलाफ़ हिंसा के बाद बांग्लादेश में कर्फ्यू appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/curfue-in-bangladesh-20240720/