Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इंदौर के वेंकटेश अय्यर बने केकेआर के उपकप्तान

वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान बने, जबकि इंदौर के ही रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान बनाया गया है। इस आईपीएल सीजन में इंदौर के तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आवेश खान लखनऊ की ओर से खेलेंगे।

रजत पाटीदार के बाद आईपीएल में इंदौर का दबदबा बढ़ता जा रहा है। इंदौर के वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस सीजन में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। इससे पहले इंदौर के ही रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी सौंपी जा चुकी है।

वेंकटेश अय्यर इस बार आईपीएल के 18वें सीजन में केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया, जिससे वे इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने। पहले से ही उनकी कप्तानी को लेकर चर्चाएं थीं। 2024 में श्रेयस अय्यर की अगुआई में केकेआर चैंपियन बनी थी, लेकिन इस बार उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है।

इस IPL सीजन ऐसी होगी केकेआर टीम
कप्तान: अजिंक्य रहाणे
उपकप्तान: वेंकटेश अय्यर
अन्य खिलाड़ी:
सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।

इंदौर के तीन खिलाड़ी इस बार आईपीएल में
आईपीएल के 18वें सीजन में इंदौर के तीन खिलाड़ी खेलेंगे –

रजत पाटीदार – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान
वेंकटेश अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान
आवेश खान – लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज
आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में राजस्थान के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 19 विकेट लिए थे।

अजिंक्य रहाणे बने KKR के 9वें कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपना 9वां कप्तान बनाया है। उनसे पहले सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैक्कुलम, गौतम गंभीर, जैक्स कैलिस, दिनेश कार्तिक, ऑएन मॉर्गन, श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

अब तक सिर्फ दो कप्तान ही केकेआर को चैंपियन बना पाए हैं – गौतम गंभीर (2012, 2014) और श्रेयस अय्यर (2024)। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी, जबकि मध्यप्रदेश उपविजेता रहा था। उस समय मप्र टीम के कप्तान रजत पाटीदार थे। रणजी ट्रॉफी में भी मध्यप्रदेश की कप्तानी रजत पाटीदार ने की थी।

आईपीएल 2025 का सीजन इंदौर के खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार दो खिलाड़ी कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे।

The post इंदौर के वेंकटेश अय्यर बने केकेआर के उपकप्तान appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/125473