कोलकाता। कोलकाता में एक इवेंट-मैनेजमेंट कंपनी के 38 वर्षीय कर्मचारी चंदन मंडल ने रविवार को एक पॉश शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह मॉल कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक में है।
घटना के तुरंत बाद चंदन मंडल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी प्रियंका मंडल ने दावा किया कि उनके पति अपने कार्यस्थल पर काफी मानसिक दबाव में चल रहे थे, जिससे वह काफी समय से डिप्रेशन में थे।
रविवार को मेरे मोबाइल पर मेरे पति का एक मैसेज आया, जिसमें उन्होंने दया की गुहार लगाई थी, क्योंकि वह दबाव झेलने में असमर्थ थे। कुछ समय से वह अपने दफ्तर में अपने रिपोर्टिंग मैनेजर द्वारा किए गए घोर अपमान के कारण अत्यधिक मानसिक दबाव में थे।
प्रियंका मंडल ने कहा, ”जब मैंने उनसे पूछा कि क्या उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है, उन्होंने जवाब देते हुए मुझसे पूछा कि ऐसा कुछ हुआ है। मैंने उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। बाद में हमें आत्महत्या के बारे में बताया गया।”पुलिस ने चंदन मंडल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
The post इवेंट-मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.