अगर आप भी मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए एक नई जानकारी वाला हो सकत है। प्लेटफॉर्म पर अनवॉन्टेड टैगिंग से बचने के लिए प्लेटफॉर्म की ही एक सेटिंग को ऑन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम की इसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं।
मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐपका इस्तेमाल दुनिया भर में कई यूजर्स द्वारा किया जाता है। इंस्टाग्राम खासकर यूथ जनरेशन का पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं तो हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी वाला हो सकता है।
कई बार यूजर को प्लेटफॉर्म पर ऐसी पोस्ट के साथ टैग किया जाता है जो यूजर को पसंद नहीं आती। हालांकि, टैगिंग की जानकारी यूजर को पहले से भी नहीं होती है, ऐसे में अचानक किसी पोस्ट का खुद के नाम के साथ नजर आना यूजर को परेशान कर सकता है।
टैगिंग को लेकर जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए ही मिल पाती है।अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अनवांटेड टैगिंग के लिए एक खास सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं-
इस सेटिंग के अलावा टैगिंग को मैन्युअली भी कंट्रोल कर सकता है। इसके लिए पेन्डिंग टैग्स को अप्रूव और डिसअप्रूव भी किया जा सकता है। Tagged Post ऑप्शन पर Manually Approve tags के टोगल को ऑन कर सकते हैं।
The post इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम की ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जो आएगी आपके काम.. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.