इस हफ्ते कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहार पड़ रहे हैं। इस कारण बैंक पूरे पांच दिन बंद रहने वाले हैं। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो उसे तुरंत निपटा लें। नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जुलाई में भी बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।
इस हफ्ते पूरे पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस पीछे की वजह की देश के अलग- अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार है। ऐसे में अगर आप अपना कोई जरूरी काम टालते आ रहे हैं तो उसे तुरंत निपटा लें, नहीं तो आपका काम अटक सकता है।
बता दें, इन पांच दिनों में एक रविवार पड़ रहा है, जबकि चार दिन क्षेत्रिय उत्सव और त्योहार के कारण बैंक रहेंगे। इन त्योहारों में खर्ची पूजा और ईद जैसे कई प्रमुख उत्सव शामिल हैं।
जुलाई में के जन्मदिन , भानु जयंती, MHIP डे और मुहर्रम (ताजिया) जैसे प्रमुख त्योहार पड़ने के कारण बैंक पूरे 15 दिन बंद रहेंगे। इसमें पांच रविवार और दूसरे और चोथे शनिवार की छुट्टी शामिल है।
छुट्टियों में बैंकों की ब्रांच बेशक बंद रहें, लेकिन बैंकों ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। जिसकी मदद से आप बैंक से पैसा ट्रांसफर से लेकर एफडी खुलावाने का कार्य ऑनलाइन ही कर सकते हैं। इसके साथ के जरिए मिलने वाली सेवाएं ही अन्य दिनों की तरह चालू रहेंगी और आमदिनों की तरह पैसे निकाल और जमा भी कर सकते हैं।
The post इस हफ्ते कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहार पड़ रहे हैं इस कारण बैंक इतने दिन रहने वाले है बंद.. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.