उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार की दोपहर साढ़े चार घंटे के दौरे पर काशी आएंगे। उनके आगमन को देखते हुए कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिस मार्ग से उप राष्ट्रपति गुजरेंगे, उस पर लगभग 10 मिनट पहले आमजन के वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन का पालन हर हाल में करें।एंबुलेंस और शव वाहन रूट डायवर्जन के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
– हरहुआ-पंचक्रोशी तिराहा से पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे। इन वाहनों को हरहुआ, वाजिदपुर तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से वाहन पंचक्रोशी रोड, हरहुआ की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें वाजिदपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– जीवनदीप स्कूल चांदमारी से टीएफसी, बड़ालालपुर की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
– चांदमारी चौकी के आगे रिंग रोड के नीचे अंडरपास से किसी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।
– लमही पार्किंग स्थल की तरफ से टीएफसी, बड़ालालपुर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें दाएं मोड़ कर रिंग रोड होकर उनके गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।
– गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर तिराहा, तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें सेंट्रल जेल रोड, शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– भोजूबीर तिराहा से वाहन सर्किट हाउस, गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाएंगे। वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– ताड़ीखाना तिराहा से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिए जाएंगे।
– अंधरापुल से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें नदेसर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– तेलियाबाग तिराहा से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें मरीमाई, अंधरापुल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– लकड़ी मंडी से वाहन चौकाघाट ओवरब्रिज के ऊपर नहीं जाएंगे। वाहनों को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी आवास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा जो अमर उजाला तिराहा से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– पिपलानी कटरा, कबीर मठ तिराहा से वाहन मैदागिन चौराहा और लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– विशेश्वरगंज तिराहा से वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
– रामापुरा चौराहा से वाहन गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
– गोदौलिया चौराहा से मैदागिन चौराहा और मैदागिन चौराहा से गोदौलिया की ओर से वाहन नहीं जाएंगे।
– मजदा पार्किंग से किसी वाहन को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
– बेनिया तिराहा से किसी भी वाहन को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
टीएफसी में वाहन पार्किंग व्यवस्था
– टीएफसी परिसर के अंदर गेट नंबर-एक के साइड में पार्किंग।
– टीएफसी परिसर के पीछे बेसमेंट/सड़क पर पार्किंग।
– टीएफसी के गेट नंबर-चार के आगे लमही रोड, ऑर्किड स्कूल के बगल में खाली मैदान (लमही रोड, टीएफसी)।
The post उपराष्ट्रपति आज रहेंगे काशी में : साढ़े चार घंटे के दौरे के लिए रूट डायवर्जन जारी, जानिये पूरी ख़बर? appeared first on CG News | Chhattisgarh News.