Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
उसे..गाली बर्दास्त नहीं हुई..और उतार दिया मौत के घाट.. हथियार और शर्ट यहां छिपाया..पढ़ें.. कैसे मिली मोबाइल

बिलासपुर—पचपेढ़ी पुलिस ने मामूली विवाद पर हत्या कर फरार आरोपी धर दबोचा है। आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या के बाद छिपाकर कर रखे गए हथियार को जंगल से बरामद किया है। खून से लथपथ शर्ट को घर से जब्त किया है। इसके अलावा तारबाहर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोबाइल चोर को पकड़ा है। हत्या और मोबाइल चोरी के दोनो आरोपियों को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है।
 
गाली दिया  और उतार दिया मौत के घाट
 
पचपेढ़ी पुलिस ने लोढ़ाबोर जंगल से सूचना के बाद शव को बरामद किया है। जांच पड़ताल के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। मृतक का नाम सनी केवट है। पुलिस के अनुसार आरोपी जोहान यादव ने आपसी विवाद में फावड़ा से हमला कर सनी को  मौत के घाट उतारा है।
 
                पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार 18 सितम्ब रकी दोपहर जानकारी मिली कि ग्राम लोढ़ाबोर गौठान जंगल के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। किसी ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा है। जानकारी को आलाधिकारियों से साझा किया गया। इसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने चिल्हाटी निवासी गुलशन केवट की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की 302 का अपराध कायम किया गया। पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि मामले की सबसे पहले जानकारी छोटा भाई किशन केवट ने दिया। किशन ने घर पहुंचकर बताया कि फूफा सनी केवट की लाश लोढाबोर  गौठान के  पास जंगल में है। किसी ने गला और सिर पर हमला किया है।
 
             थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज के अनुसार मौके से ही मामले की जानकारी को आलाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। अधिकारियों के निर्देश पर तीन अलग अलग टीम आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना किया गया। पतासाजी के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि चिल्हाटी का एक व्यक्ति संदेहास्पद है। संदेही और मृतक के बीच सुबह वाद विवाद भी हुआ है।
 
              जानकारी के बाद व्यक्ति को चिल्हाटी मेन रोड के पास स्थित घर  से घेराबंदी कर पकड़ा गया। थाना लाकर पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। काफी पूछताछ के बाद आरोपी ने हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किया। आरोपी जोहान यादव ने बताया कि मृतक सनी और उसके बीच अटल चौक के पास वाद विवाद हुआ। इस दौरान सनी ने लोगों के साथ सामने गाली गलौच भी किया।
 
                गाली गलौच और विवाद के बाद अपने घर चिल्हाटी आया।  घर से फावड़ा नुमा रपली लेकर साइकल से मृतक सनी को ढूंढते जंगल की ओर निकला। लोढ़ाबोर गौठन जंगल के पास मिलतके ही आरोपी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हथियारा को घटनास्थल से 200 मीटर दूर जंगल की झाड़ी में छिपा दिया।
 
        पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हथियार को बरामद किया। घर से खून से लथपथ शर्ट को अपने कब्जे मे लिया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है।
 
चोरी की मोबाइल बरामद
 
                  तारबाहर पुलिस टीम को मुखबीर से जानकारी मिली कि तालापारा निवासी रामू भारती चोरी की मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। जानकारी मिलते ही आरोपी को घेरा गया। आरोपी के पास से दो कीमती मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।
 

The post उसे..गाली बर्दास्त नहीं हुई..और उतार दिया मौत के घाट.. हथियार और शर्ट यहां छिपाया..पढ़ें.. कैसे मिली मोबाइल appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/he-abuse-was-not-tolerated-and-put-him-to-death-hid-the-weapon-and-shirt-here-read-how-the-mobile-was-found/