रायपुर|संवाददाताः तेलंगाना पुलिस ने एक करोड़ की इनामी महिला माओवादी सुजाता को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
पुलिस का कहना है कि कल्पना उर्फ सुजाता छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिलों में कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल रही है.
उस पर तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में इनाम घोषित था.
हालांकि बस्तर पुलिस ने सुजाता की गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है.
पुलिस के मुताबिक सुजाता हैदराबाद के महबूब नगर में इलाज कराने आई थी. उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में माओवादियों के बारे में बड़ा इनपुट मिल सकता है.
बताया गया कि सुजाता माओवादी लीडर कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की पत्नी है. पिछले तीन दशक से वह तेलंगाना, बंगाल और बस्तर में काफी सक्रिय थी.
पुलिस ने साल 2011 में जब किशनजी को मार गिराया था, उसके बाद से वह बंगाल से बस्तर आ गई थी और छत्तीसगढ़ में सक्रिय थी.
डीकेएसजेडसी सचिव रामन्ना की मौत के बाद नक्सलियों के टॉप लीडरों ने सुजाता को बस्तर डिविजनल कमेटी का प्रभारी बनाया था.
केंद्रीय कमेटी सदस्य और साउथ सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज के रूप में सुजाता का अधिकांश समय बस्तर के जंगलों में बीता है.
The post एक करोड़ की इनामी माओवादी सुजाता गिरफ्तार appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.