Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
एक जमीन..अलग अलग 5 लोगों को बेचा..तीनों ने मिलकर दिया 70 लाख की ठगी को अंजाम…महिला समेत फरार आरोपी यहां से गिरफ्तार
बिलासपुर— धोखाधड़ी कर एक जमीन को पांच लोगों को बेचने और करीब 70 लाख रूपया ऐंठने के बाद फरार तीन नटवार लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बलौदाबाजार जिला के सिमगा स्थित दामाखेड़ा से पकड़ा है। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने जुर्म भी कबूल लिया है। गिरप्तार और पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।पकड़े गए तीनों आरोपियों का नाम  अभिषेक साहू,अरविंद साहू और अहिल्या बाई साहू है।
सीपत पुलिस के अनुसार झलमला निवासी गोविंद राम ने जमीन खरीदी मामले में थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। गोविन्द ने बताया कि झलमला निवासी अभिषेक साहू,अरविंद साहू,अहित्या बाई साहू ने मिलकर झलमला मेैं भूमि बिक्री का इकरार नामा किया। इकरारनाम किये गए जमीन का खसरा नंबर 3/1, 5/2, 50, 51/2, 54/1, 75/2ख, 105/2, 132, 177/1, 177/3, 178/3, 213/2, 178/1, 213/1  है। तीनों आरोपियों ने कुल 14 भूखंड की 7.30 एकड़ जमीन का 42 लाख 36 हजार रूपया लिया।
         इसके बाद आरोपियों ने इकरार नामा किये गए जमीन पर झलमला निवासी राजेंद्र साहू से 9 लाख 50 हजार लेकर दुबारा इकरारनाम किया। इसके अलावा  गुलाम जान से 10 लाख, लुतरा शरीफ निवासी शेखर करीम से 2 लाख 50 हजार, मोपका निवासी हर्ष कश्यप से 4 लाख 70 हजार रूपये मिलाकर कुल 69,06,000 रुपये लिया। धोखाध़ड़ी को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गये।
पुलिस ने गोविंद राम साहू की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के जुर्म दर्ज किया। मामले को विवेचना में लेते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर फरार आरोपियों की पतासाजी  शुरू हुई। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उदयन बेहार की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने जगह जगह धावा बोला।
पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि तीनों आरोपी इस समय ग्राम दामाखेडा थाना सीमगा बलौदाबाजार भाटापारा में छिपे हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी अभिषेक साहू, अरविंद साहू और अहिल्या बाई साहू ने एक जमीन को अनेकों बार बिक्री करने का अपराध कबूल किया।
आरोपियों ने बताया कि पांचो पीड़ितों से कुल 69,06,000/रूपये धोखाधडी कर कमाया है। विधिवत गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
https://www.cgwall.com/one-land-was-sold-to-5-different-people-all-three-accused-together-committed-fraud-of-rs-70-lakhs/