प्रयागराज. एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां ‘भूत’ ने कुछ लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इतना ही नहीं ‘भूत’ की गवाही के आधार पर ही चार्जशीट भी लगी. लेकिन जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई है.
बता दें कि 2011 में मर चुके व्यक्ति के नाम से 2014 में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों पर FIR दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. जब इस मामले की सुनवाई कोर्ट ने की तो पता चला कि जिसके नाम से ये शिकायत की गई थी वह एफआईआर दर्ज होने से 3 साल पहले ही मर चुका था. इतना ही नहीं पुलिस ने कथित भूत के बयान भी दर्ज किए थे.
इसके बाद कोर्ट ने मामले में हैरानी जताते निर्दोष को परेशान करने वाले ‘भूत’ का बयान दर्ज करने वाले विवेचना अधिकारी की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश एसपी कुशीनगर को दिया है.