बिलासपुर— कलेक्टर अवनीश शरण ने पीएचई, स्कूल और जल संसाधन विभाग अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर काम काज की समीक्षा किया है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी प्रचार्यों को निर्देश दिया कि महिला समूह से भोजन तैयार कर बच्चों को परोसे। अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि लगातार मानिटरिंग कर सभी सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने अपनी कार्यशैली में सुधार करें। कलेक्टर ने पीएचई, जल संसाधन और पीड़ब्लूडी अधिकारियों को बताया कि उप मुख्यमंत्री अरूण साव के विभाग से जुड़े कामकाज और निर्माण कार्य को कुछ इस तरह करें..कि प्रदेश में बिलासपुर हमेशा अव्वल रहे।
महिला समूह तैयार करेंगी मध्यान्ह भोजन
कलेक्टर अवनीश शरण ने शिक्षा विभाग अधिकारियों और उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक किया है। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूलों की अधोसंरचना, परीक्षा परिणाम, शिक्षकों की संख्या, मध्यान्ह भोजन, ड्रॉप आउट बच्चों और स्कूलों में दर्ज संख्या की जानकारी देने को कहा। अधिकारियों को स्कूलों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। साथ ही संविदा शिक्षकों का वेतन अविलंब भुगतान करने को कहा। स्कूलों में प्रयोगशाला, लाईब्रेरी, स्मार्ट बोर्ड, कम्प्यूटर लैब, फर्नीचर की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर किया।
कलेक्टर ने कहा कि मिड-डे-मिल महिला समूहों से तैयार कराएं। अधिकारियों को समय-समय पर स्वयं बच्चों के साथ मध्यान भोजन करने को कहा। बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण, पाठ्यक्रम को पूरा कराने और सरकारी स्कूलों की व्यवस्था बेहतर करने की बात कही।
बिलासपुर का इस विभाग में बने अव्वल
अवनीश शरण ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल संसाधन विभाग के काम-काज की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश किया। काम काज मे हीला हवाली को लेकर नाराज कलेक्टर ने जल जीवन मिशन में काम लटकाने वाले ठेकेदारों का व्यौरा पेश करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरूण साव के विभाग वाले कामों में बिलासपुर जिला पूरे राज्य में अग्रणी होना चाहिए। इस भावना को ध्यान में रखते हुए तमाम अधिकारी और ठेकेदार काम करें। उन्होंने समय-सीमा में काम पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों से पेनाल्टी काटकर शेष राशि भुगतान को कहा है।
काम की गति बढ़ाकर हर घर नल कनेक्शन प्रदान करने की कार्य-योजना में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक काम पूर्ण हो चुके ग्रामों में 15 मार्च तक शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल किया जाये।
कलेक्टर ने इस दौरान अरपा भैंसाझार परियोजना के काम काज को लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा। राजस्व और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 तारीख को संयुक्त बैठक करें। भू-अधिग्रहण और मुआवजा प्रकरणों का समाधान जल्द से जल्द करें।