ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मदद के लिए देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आगे आए हैं। अंबानी समूह के रिलायंस फाउंडेशन ने पीड़ितों के लिए 10 सूत्रीय राहत पैकेज की घोषणा की है। इन राहतों में छह महीने का मुफ्त राशन, दवाइयां और मृतक के आश्रित को नौकरी आदि शामिल हैं।
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं ट्रेन दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
उन्होंने कहा
मैं भारी मन से उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने दुखद ट्रेन दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोया है। हालांकि, हम इस त्रासदी के कारण हुई पीड़ा को कम नहीं कर सकते, लेकिन हम शोक संतप्त परिवारों को उनके जीवन के पुनर्निर्माण और भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
नीता अंबानी ने कहा
जैसे ही हमें इस दुर्घटना के बारे में पता चला, हमारे विशेष आपदा प्रबंधन दल जमीनी स्तर पर बचाव कार्य में जुट गए और वे चौबीसों घंटे घायलों की सहायता कर रहे हैं। इस कठिन समय में हम प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
उन्होंने आगे कहा
दुर्घटना होने के बाद से बालेश्वर में मौजूद, रिलायंस फाउंडेशन की विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन टीम बालेश्वर कलेक्टरेट और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ समन्वय में काम कर रही है। रिलायंस फाउंडेशन घायलों को निकाल कर एंबुलेंस तक पहुंचाने में मदद करना, मास्क, दस्ताने, ओआरएस, बेडशीट, रोशनी और बचाव के लिए अन्य आवश्यक चीजें जैसे गैस कटर आदि तुरंत उपलब्ध करा रही है।
The post ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मदद के लिए देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आए सामने appeared first on CG News | Chhattisgarh News.