रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना की स्वीकृति में आंशिक संशोधन का आग्रह किया है. सीएम ने ऑप्शन-1 के अनुसार क्रियान्वयन की स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह देश और प्रदेश दोनोें के हित में होगा.
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्रालय के 28 जून 2021 के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा है कि मेेरे द्वारा 23 मार्च 2022 के माध्यम से सर्वे रिपोर्ट में वर्णित ऑप्शन-1 के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की सहमति प्रदान करते हुए संशोधित एलाइमेंट अनुसार परियोजना स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था, किंतु इस विषय में भारत सरकार की ओर से सकारात्मक कार्यवाही किए जाने का संदेश राज्य सरकार को अब तक प्राप्त नहीं हुआ है.
केंद्रीय रेल मंत्री को मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में आगे लिखा है कि आपके ध्यान में इस तथ्य को भी लाना चाहूंगा कि वर्ष 2015 में दक्षिण-पूर्ण मध्य रेलवे द्वारा कराए गए सर्वे का एलाइमेंट भी ऑप्शन-1 के ही अनुरूप रहा है. यहां यह लेख करना प्रासंगिक है कि उपरोक्त परियोजना पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) अंतर्गत क्रियान्वित की जानी है, अतः परियोजना की व्यवहारिकता समग्रता पर आधारित होना अपेक्षित है. यह भी कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट अनुसार एलाइमेंट में उपरोक्त संशोधन उपरांत लागत पर भी परियोजना व्यवहारिक पाई गई है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की ओर से पुनः केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना की स्वीकृति में आंशिक संशोधन करते हुए ऑप्शन-1 के अनुसार क्रियान्वयन की स्वीकृति दिलाएं.
The post कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना की स्वीकृति में आंशिक संशोधन के लिए CM बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र appeared first on Lalluram.