उन्नाव. जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक लड़का पतंग लूटने के चक्कर में छत से नाले में जा गिरा. घटना में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि पूरा मामला उन्नाव के कृष्णानगर मोहल्ले का है. जहां कृष्णा नाम के लड़के की पतंग लूटने के दौरान मौत हो गई. हालांकि, शुरुआत में परिजनों को घटना की भनक भी नहीं लगी. लड़के परिजनों ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी और लड़के का शव नाले में मिला.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए पड़ोसियों का कहना है कि कृष्णा को सभी ने दूसरी मंजिल पर शाम छह बजे कटी पतंगों को पकड़ने का प्रयास करते देखा था. वह घर की दीवार फांदकर पड़ोसी की छत पर जाते देखा गया था.