जम्मू 01 जुलाई।जम्मू-कश्मीर में 62 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा बालतल और नुनवान आधार शिविर से आज सुबह शुरू हुई।
बालतल आधार शिविर से लगभग 4445 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया जबकि पहलगाम के रास्ते पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए दो हजार से अधिक यात्रियों को अनुमति दी गई। चार हजार 416श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भी जम्मू यात्री निवास से कश्मीर घाटी की तरफ बढ़ रहा है। ये यात्री बालतल या फिर नुनवान आधार शिविरों में रात में ठहरने के बाद कल सुबह अमरनाथ गुफा के लिए निकलेंगे।
जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के भोजन, अस्थायी आवास तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और दोनों आधार शिविरों से जुडने वाले मार्गों पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात नियमावली जारी की है।
The post कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त के साथ अमरनाथ यात्रा शुरू appeared first on CG News | Chhattisgarh News.