मुंबई| डेस्कः निर्माता-निर्देशक करण जौहर एक और रोमांटिक प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म का गुरुवार को ऐलान किया. इस फिल्म में एक बार फिर अनन्या पांडे नजर आएंगी. उनके साथ लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
करण जौहर की नई फिल्म का नाम ‘चांद मेरा दिल’ है. फिल्म अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण जौहर ने इस फिल्म की पहली झलक साझा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के चार पोस्टर शेयर किए हैं. सभी में अनन्या और लक्ष्य की लव केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है.
करण जौहर का कहना है कि हम एक बेहद प्यारी और भावुक प्रेम कहानी लाने की तैयारी में हैं. इस फिल्म की प्रेम कहानी कुछ अलग ही है. ऐसी कहानी पहले कभी नहीं आई है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा है कि प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है.
इस फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे. जबकि करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं.
करण ने आगे लिखा है- हमारे पास दो चांद हैं.’चांद मेरा दिल’ फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं.
अनन्या पांडे की पिछली फिल्म ‘कंट्रोल’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी. वहीं लक्ष्य अपनी फिल्म ‘किल’ को लेकर खूब लोकप्रिय हुए. एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई.
एक पोस्टर में अनन्या और लक्ष्य एक आरामदायक स्वेटर के पीछे अपना आधा मुंह छिपाए हुए दिख रहे हैं. जिसे खुब पसंद किया जा रहा है.
दूसरे पोस्टर में एक छोटे से कमरे में लक्ष्य, अनन्या के कंधे पर अपना सिर रखे हुए हैं.
तीसरे पोस्टर में अनन्या और लक्ष्य एक सुंदर झील के पास एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
The post करण जौहर की अगली रोमांटिक फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.