बिलासपुर—मारपीट बलवा के करीब एक दर्जन आरोपियो को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष निर्देश पर आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपियों से बलवा के दौरान उपयोग किए गए लाढी डंडा अन्य सामानों को भी पुलिस ने बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1. विकास उर्फ विक्की टंडन पिता दरबारी टंडन उम्र 18 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर 2. भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन पति दरबारी टंडन उम्र 45 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर 3. सरस्वती पति प्रदीप रात्रे उम्र 35 साल सा. शिव मंदिर के पास मिनीबस्ती बिलासपुर 4. ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू पिता कनका खाण्डे उम्र 40 साल मिनीबस्ती बिलासपुर 5. ब्यासनारायण खाण्डे पिता कनका खाण्डे उम्र 24 साल मिनीबस्ती बिलासपुर 6. मनोहर चतुर्वेदी पिता अतिबल चतुर्वेदी उम्र 42 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर 7. सती चतुर्वेदी पति मनोहर चतुर्वेदी उम्र 38 साल मिनीबस्ती बिलासपुर 8. नंदनी उर्फ भूरी पति भंवर सिंह उम्र 27 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर 9. सरोज खाण्डे पति ओमप्रकाश खाण्डे उम्र 35 साल मिनीबस्ती बिलासपुर 10. भगवती दिनकर पति विष्णु दिनकर उम्र 30 साल मिनीबस्ती बिलासपुर
पुलिस के अनुसार जरहाभाठा निवासी राहुल चतुर्वेदी बलवा करने वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मोहल्ले के ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू और उसके साथियों ने गाली गलौज मारपीट किया है। इसी तरह दूसरे पक्ष की सरस्वती रात्रे ने भी रिपोर्ट दर्ज कराया कि विकास उर्फ विक्की टंडन ने मारपीट कर गाली गलौज किया है। दोनो की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कया गया।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। दोनों पक्ष के आरोपियों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कब्जे से लाठी, फरसा, जब्ती किया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।