बेंगलुरु, 1 अगस्त (आईएएनएस)। मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में हुए कथित घोटाले पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत से ‘कारण बताओ नोटिस’ मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने गुरुवार को इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक से पहले उन्होंने मंत्रियों के लिए नाश्ते की मेजबानी भी की।
बैठक में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, गृह मंत्री जी. परमेश्वर, सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना, समाज कल्याण मंत्री एच.सी. महादेवप्पा, ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज, लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली, भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल के अलावा कई अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कांग्रेस आलाकमान को इस पूरे मामले में विस्तृत स्पष्टीकरण दिया था। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने दावा किया था कि एमयूडीए भूमि घोटाले में उनके मंत्रिमंडल की कोई संलिप्तता नहीं है।
उन्होंने कहा था कि वह एमयूडीए भूमि आवंटन से संबंधित किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षरकर्ता नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने खिलाफ किसी भी फैसले के विरुद्ध कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए आलाकमान से समर्थन मांगा है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में इन दिनों एमयूडीए का मुद्दा गरमाया हुआ है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को नोटिस जारी कर एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी को भूमि साइटों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे