बारामूला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ बातचीत करने से इनकार किया और कहा कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर उसे ‘देश का सबसे शांतिपूर्ण स्थान’ बनाएगी।
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा संशोधित मतदाता सूची के प्रकाशन की कवायद पूरी होने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे.
युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़ने का आग्रह करते हुए शाह ने कहा कि 1990 के दशक से आतंकवाद ने जम्मू-कश्मीर में 42,000 लोगों की जान ली है और पूछा कि क्या इससे कभी किसी को फायदा हुआ है।