मणिपुर के कांगपोकपी जिले के मफौ कुकी गांव के पास शुक्रवार सुबह एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद गांव के नजदीकी सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है। अभी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। यह इलाका इंफाल पूर्व जिले के पीएस थौबल के पास और कांगपोकपी जिले के मफौ कुकी गांव के पास की है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक छोटा आईईडी ब्लॉस्ट भी हो सकता है या फिर कुकी गांव के स्वयंसेवकों द्वारा लगाए गए ट्रेप में भी विस्फोट हो सकता है। जानकारी के मुताबिक कई गांवों के स्वयंसेवकों ने गांवों की सीमा चेतावनी के तौर पर ट्रेप लगाए हैं, हो सकता है यह विस्फोट उसी में हुआ हो।
सूत्रों के मुताबिक विस्फोट की आवाज सुनने के बाद नजदीकी सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है। घटना की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
The post कांगपोकपी जिले में कम तीव्रता वाला विस्फोट,सुरक्षाबल सतर्क! appeared first on CG News | Chhattisgarh News.