Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कांग्रेस ने की जिला निर्वाचन अधिकारी की शिकायत

जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज चार दिन बचे हैं। इस बीच सागर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव खर्च की दरें बदल दी है। जिसकी शिकायत कांग्रेस लीगल सैल ने चुनाव आयोग से की है। आरोप है कि सुरखी बीजेपी प्रत्याशी को फायदा के लिए ऐसा किया गया है।

अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, 9 नवंबर को आदेश जारी करते हुए सागर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक राय ने 2400 रुपए प्रति दिन वाहन किराए की दर घटाकर 1200 रुपए कर दिया। इसके अलावा अन्य खर्चों की भी कई दरें बदल भी दिया। कांग्रेस की लीगल सैल का आरोप है कि ऐसा सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।

कांग्रेस लीगल सैल के अध्यक्ष शशांक शेखर ने जबलपुर में प्रेस वार्ता कर सागर जिला निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, बीच चुनाव में खर्च की दरें नहीं बदली जा सकती है। लेकिन सागर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिर्फ इसीलिए कई दरें आधी कर दी। क्योंकि गोविंद सिंह राजपूत का चुनाव खर्च अधिकतम सीमा 40 लाख के पार जा रहा था।

कांग्रेस लीगल सैल ने मामले की शिकायत भारत और राज्य निर्वाचन आयोग से की है। इसमें सागर जिला निर्वाचन अधिकारी पर कार्रवाई करने और चुनाव खर्च की दरें पहले की तरह रखने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस लीगल सैल ने मामला हाईकोर्ट ले जाने की बात कही है।

The post कांग्रेस ने की जिला निर्वाचन अधिकारी की शिकायत appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/congress-complained-to-the-district-election-officer/