हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित सिद्ध चक्र महामंडल विधान के तहत 108 रथों की भव्य रथयात्रा 15 नवंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। इस धार्मिक आयोजन में 25,000 से अधिक श्रद्धालु, 108 रथ और 5 झांकियां शामिल होंगी। रथयात्रा का मार्ग विजयनगर चौराहे से शुरू होकर रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, एमआईजी थाने के सामने से होते हुए पाटनीपुरा, आस्था टॉकीज, भमोरी, आरके एलाइनमेंट से होकर वापस विजयनगर चौराहे पर समाप्त होगा।
यातायात डायवर्जन योजना
इस आयोजन को देखते हुए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। 15 नवंबर को सुबह 5:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जिसमें इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विजयनगर चौराहे से रेडिसन चौराहा, सत्यसाईं चौराहा, मेरियट होटल चौराहा और रसोमा चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। चल समारोह मार्ग पर भारी वाहन, यात्री बसें और लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। बापट से विजयनगर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन, यात्री बसें और व्यावसायिक वाहन भी इस दौरान मार्ग पर नहीं चल सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
रथयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। पलासिया चौराहा से खजराना चौराहा और रिंग रोड से रेडिसन चौराहा तक श्रद्धालु पैदल विजयनगर की ओर जा सकेंगे और अपने वाहन स्टार चौराहा दस्तूर डिलाइट के पीछे पार्क कर सकेंगे। धार, खंडवा, राउ से आने वाले श्रद्धालु: बाईपास का उपयोग कर दस्तूर डिलाइट के खाली मैदान में पार्क कर फेरी वाहन से विजयनगर पहुंच सकेंगे। देवास, निरंजनपुर, बाणगंगा की ओर से आने वाले श्रद्धालु: स्कीम नम्बर 136 के खाली मैदान में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
बापट चौराहा और सुखलिया से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन स्कीम नम्बर 136 के खाली मैदान में पार्क कर सकेंगे। स्कीम 74 और 78 से आने वाले श्रद्धालु: होटल गोल्डन तिराहा से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, सभी वाहन स्कीम नम्बर 136 में पार्क किए जाएंगे और फेरी वाहन से कार्यक्रम स्थल तक पहुँच सकेंगे। इस विशेष डायवर्जन योजना के तहत इंदौरवासियों और आगंतुकों से अपील है कि वे इस दौरान उक्त मार्गों पर जाने से बचें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m