Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कालोनीवासियों ने घेरा थाना…लगाया मनमानी का आरोप…उग्र महिलाओं ने कहा…हमारी आस्था से पुलिस ना करें खिलवाड़

बिलासपुर— वार्ड क्रमांक 45 नारायणी टावर स्थित हेमूनगर की नाराज महिलाओं ने तोरवा पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया है। भाजपा युवा नेता की अगुवाई में महिलाओं ने तोरवा थाना का घेराव किया। नाराज महिलाओं ने कहा कि हमें अपनी कालोनी के किसी भी व्यक्ति या महिला से कोई नाराजगी नही है। लेकिन हम किसी भी सूरत में अपनी आस्था और पुलिस की दो मुंही नीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक महिला की झूठी शिकायत पर पुलिस कालोनी पहुंचकर लोगों को डरा धमका रही है। जबकि हमारे पास तथाकथित महिला के खिलाफ दर्जनों शिकायत है। बावजूद इसके हमें उस महिला से कोई नाराजगी नहीं है। लेकिन पुलिस की नाजायज कार्रवाई को किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे।

 भाजपा युवा नेता आशुतोष शर्मा के साथ तोरवा थाना घेराव के दौरान महिलाओं ने पुलिस पर पक्षधरता का आरोप लगाया। आशुतोष शर्मा और महिलाओं ने बताया कि हमने अपनी शिकायत थाना को दिया है। ना केवल लिखित बल्कि थाना में मौजूद लोगों को बातचीत कर समझाया भी है।

 आशुतोष ने कहा कि हम सभी लोग गणपति चौक के निवासी है। चौक में लोगों के सहयोग से भगवान बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित है। सभी लोग सुबह और शाम मात्र 20 मिनट के लिए एकत्रित होते हैं। आरती और पूजा पाठ करते हैं। फिर मंदिर बन्द भी कर देते हैं। पूजा पाठ के दौरान लोगों की सहमति और बिना किसी को बाधा पुहंचाए हल्के आवाज में साउंड बाक्स का भी प्रयोग करते हैं। इस तरह दिन और रात मिलाकर करीब 30-40 मिनट के लिए साउन्ड बाक्स का प्रयोग किया जाता है। कोर्ट की गाइडलाइन का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।

लेकिन कालोनी में ही रहने वाली संध्या बागड़े को मंदिर में पूजा पाठ से नाराजगी है। उन्हें साउण्ड बाक्स से भी परहेज है। बावजूद इसके हमने संध्या बागड़े को ना केवल समझाया। उनकी बातों का भी बुरा नहीं माना। बावजूद इसके उन्होने कालोनी के लोगों से हमेशा दुर्व्यवहार ही किया। लेकिन हमने कभी बुरा नहीं माना। यह जानते हुए भी संध्या बांगड़ सभी के साथ गाली गलौच करती हैं। और पुलिस से झूठे मामले में अपराध करने की धमकी भी देती हैं।

भाजपा युवा नेता ने बताया कि एक दिन पहले हमारी चुप्पी को कमजोरी समझकर संध्या बांगड़े ने पुजारी के साथ गाली गलीज किया। इस बात को लेकर मोहल्ले वालों में भारी आक्रोश है। मामले में हमने पुलिस से शिकायत भी की है। लेकिन पुलिस की तरफ से किसी प्रकार का शांति प्रयास नहीं किया गया।

उल्टा तोरवा पुलिस कालोनी पहुंचकर लोगों को धमकी दे रही है कि यदि मंदिर से साउन्ड बाक्स नहीं हटाया गया तो कार्रवाई करेंगे। मंदिर में जिसने भी कनेक्शन दिया है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। कनेक्शन देने वाले की लाइट भी काट दी जाएगी।

महिलाओं ने कहा कि तोरवा पुलिस की धमकी को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे। यदि मंदिर से कनेक्शन काटा गया या आरती में किसी प्रकार से बाधा पहुचाने का प्रयास किया गया तो कलेक्टर और एसपी से शिकायत करेंगे। महिलाओं ने इस दौरान संध्या बांगड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को दुहराया। साथ ही तोरवा पुलिस पर महिला के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया है।

https://www.cgwall.com/colony-residents-surrounded-the-police-station-and-accused-it-of-arbitrariness-the-furious-women-said-that-the-police-should-not-play-with-our-faith/