विकासनगर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना के वक्त कार में 6 लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू कर खाईं से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मां-बेटा और एक अन्य की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- महबूब, महबूबा और मौत का खेलः आधी रात प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, फिर एक ने ‘LOVE के लफड़े’ में उठाया खौफनाक कदम…
बता दें कि कार में 6 लोग सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान रायगी मंदिर के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खाईं में जा गिरी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी का रेस्क्यू किया.
इसे भी पढ़ें- 1 चिता और 2 लाशः बेटे की मौत के डेढ़ घंटे बाद पिता ने तोड़ा दम, सदमा बनी मौत की वजह, पूरा मामला जानकर दहल उठेगा दिल…
घटना में मृतकों की पहचान मनीष नौटियाल, मेघाटू गांव अनीता, 3 साल का सौरांश, सूरत राम जोशी (78) पुत्र टांगरू, मुंदोल निवासी इतिका और ग्राम चिल्हाड़ निवासी जयेंद्र के रूप में हुई है.