Balrampur News: किसान बैंक के बाहर चिलचिलाती धूप में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, और किसानों के सब्र का बांध उस समय टूट गया. जब बैंक प्रबन्धन द्वारा राशि आहरण के लिए कैश लिमिट तय कर दिया गया.
The post किसानों की पीड़ा सुन पहुंचे धीरज, मंत्री नेताम की पहल पर बनेगा शेड, तपती धूप में किसान कर रहे थे तपस्या appeared first on FataFat News.