Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
किसानों की सुविधा के लिए जिले में माइक्रो एटीएम की नई सुविधा की शुरूआत

राजनांदगांव। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जिले के 96 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य तेज गति से जारी है। किसानों की सुविधा के लिए जिले में नई सुविधा की शुरूआत की गई हैं। धान उपार्जन केन्द्रों में माईक्रो एटीएम लगाये गए हैं। माइक्रो एटीएम में प्रतिदिन 10 हजार रूपए अधिकतम आहरण की सीमा निर्धारित है। जिले के किसानों में माइक्रो एटीएम के माध्यम से शीघ्र राशि मिल जाने पर खुशी एवं उत्साह है। किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तथा धान उपार्जन केन्द्रों में अच्छी सुविधाएं मिलने पर शासन को धन्यवाद दिया। सभी समितियों में माइक्रो एटीएम का अच्छी तरह का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन में जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। राजनांदगांव जिले में अब तक 450 किसानों द्वारा 22 लाख रूपए का लेन-देन किया जा चुका है। माइक्रो एटीएम में किसानों द्वारा नगद आहरण, जमा, खातों के बैलेंस की जानकारी, नया एटीएम पिन बनाना तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के खातों में राशि ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है। माइक्रो एटीएम नार्मल एटीएम की तरह कार्य करता है। सोसायटी का माइक्रो एटीएम में आईडी एवं पासवर्ड एंटर करने के बाद यह कार्य करता है, इसके माध्यम से किसानों को राशि आहरण की सुविधा मिल रही है।
धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ में किसानों में धान उत्सव को लेकर हर्ष व्याप्त है। ग्राम धौराभांठा से किसान सिमरन जीत 120 क्विंटल धान बिक्री के लिए लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि तुमड़ीबोड़ में इलेक्ट्रानिक कांटा बाट के माध्यम से धान की तौलाई की जा रही है। वे अपने पिता जतिन्द्र सिंह के साथ आए थे। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदने से किसानों को एक संबल मिला है। उन्होंने इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को शुक्रिया कहा। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की। यहां साफ-सफाई पेयजल की बहुत अच्छी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में गेहूं एवं चना की फसल लेंगे। ग्राम बांकल से आए किसान दिलीप पाल ने कहा कि वे 46 क्विंटल धान बिक्री के लिए लेकर आए हैं। धान की बिक्री करने के बाद प्राप्त राशि से उनकी आजीविका के साथ ही खेती-किसानों के अन्य कार्य में यह राशि मददगार बनेगी। किसान लेखन राम सिन्हा 62 क्विंटल धान लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि टोकन तुंहर हाथ एप के माध्यम से ऑनलाईन टोकन कटाने से उन्हें लंबी लाईन लगाने से मुक्ति मिली और यह सुविधाजनक रहा। ग्राम खैरी से आए किसान प्यारे लाल वर्मा एवं धौराभांठा से आए किसान मोहन ने वहां उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ अंतर्गत ग्राम आरगांव, आलीखूटा, कोपेडीह, खैरी, गिधवा, तिलईवार, तुमड़ीबोड़, धनगांव, धौराभांठा, पेटेश्री, बम्हनी, बरहापुर, बांकल, बोदेला, मचानपार, सिवनीखुर्द ग्राम शामिल है। धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 2181, कुल रकबा 2445.149 हेक्टेयर, धान का रकबा 2337.019 हेक्टेयर है। किसानों को यह जानकारी दी जा रही है कि किसान अपनी टोकन पर्ची, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक का पासबुक की प्रति लेकर आए। धान उपार्जन केन्द्रों में मोटा, सरना एवं पतला धान की खरीदी की जा रही है। सभी धान उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत कृषकों से बायोमैट्रिक आधार एथेन्टीकिकेशन के माध्यम से खरीदी की जा रही है।

http://www.nationalert.in/?p=16706