रायपुर। एसीबी/ ईओडब्ल्यू की टीम ने संयुक्त कार्वाई करते हुए छत्तीसगढ़ उद्यानिकी व प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के हार्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर परमजीत सिंह गुरूदत्त को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी टीम ने हार्टिकल्चर अधिकारी को वीडियो के आधार पर कार्रवाई की एवं किसानों से सब्सिडी की राशि का 50 प्रतिशत मांगते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बता दें कि पीड़ित ने अपने मोबाइल से अफसर को रिश्वत मांगते रिकॉर्ड किया था। इसके बाद एसीबी से शिकायत की। जांच पड़ताल के बाद एसीबी ने आरोपी अफसर को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले एसीबी ने मुंगेली में शिकायत के आधार पर मई माह में एक पटवारी को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई एसीबी/ ईओडब्ल्यू के चीफ आरिफ एच शेख के निर्देश पर एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…