महासमुंद : आज महासमुंद जिले के भोरिंग ग्राम में केन फिन होम्स लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के उपस्तिथि में लोकेश कावड़िया के सहयोग से12 लाख रु के तीरंदाजी के समान एकलव्य आदर्श विद्यालय बोरिंग को पूर्व विधायक विमल चोपड़ा के आथित्य में और इस अवसर पर केन फिन होम्स ली.शाखा प्रबंधक धनंजय जी द्वारा प्रदान किया गया..
इस अवसर पर dr विमल चोपड़ा जी ने तीरंदाजी की महत्ता को बताया, तीरंदाजों को अवसर का लाभ उड़ाने को कहा ऐसे अवसर कम मिलते है, उपकरण उपलब्ध कराने पर सब का आभार व्यक्त किया,
इस अवसर पर केन फिन के शाखा प्रबंधक धनंजय जी ने कहा की मेरे लिए सुखद अनुभव है की तीरंदाज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले यही कामना मेरी और मेरी शाखा की हमेशा रहेगी,
इस अवसर पर लोकेश जी ने कहा सभी के प्रयास से यह अवसर मिला है, सभी का आभार व्यक्त किया
मुरारका ने तीरंदाजी की बारीकी, महासमुंद की उपलब्धियां बताई इस अवसर पर कोच एवन कुमार, प्राचार्य टंडन जी धत्रलहरे जी 15 तीरंदाज उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन जिले के अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवालने किया…
The post केन फिन होम्स लिमटेड द्वारा 12लाख रु के तीरंदाजी उपकरण प्रदत appeared first on Clipper28.