रायपुर के दक्षिण विधानसभा में उप चुनाव का शंखनाद हो चुका है। आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि- केवल विधानसभा क्षेत्र में ही आदर्श आचार संहिता लागू होगी। नगर निगम और महानगर होने के कारण पूरे ज़िले में इसे लागू नहीं किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता नहीं लागू होगी। उन्होंने आगे कहा कि- 13 नवंबर को मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी। रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,70,936 हैं, जिनमें से 1,33,713 पुरुष और 1,37,171 महिला मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा तृतीय लिंग के भी 52 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 59 है।