Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कोयला का अवैध कारोबार: दो हाईवा सहित 21 लाख का माल जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। कोयला का अवैध कारोबार करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से दो हाईवा सहित 100 टन अवैध कोयला जब्त किया है। पकड़े गए कोयले की कीमत 21,00,000 बताई जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर ये कार्रवाई थाना खमतराई टीआई सोनल ग्वाला के नेतृत्व में की गई।

जानकारी के मुताबिक, थाना खमतराई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश SSP प्रशांत अग्रवाल ने दिए थे। पुलिस के दवारा लगातार तस्दीक़ की जा रही थीइस दौरान 16.सितम्बर को मुखबीर से सूचना मिला कि रावांभाठा इण्डस्ट्रीयल एरिया में रवि गोयल नामक व्यक्ति अपने किराये के यार्ड मे अवैध रूप से कोयला डंप कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना खमतराई स्टाप द्वारा रवि गोयल के यार्ड पर दबिश देकर यार्ड में खड़े हाईवा क्र.सीजी 12 एस 3309 एंव हाईवा क. सीजी 12 एस 3313 में करीबन 15-15 टन कोयला भरा हुआ मिला। साथ ही यार्ड में डंप किये लगभग 70 टन कोयला कुल 100 टन किमती लगभग 60,0000 रू रखे मिला।

आरोपी से कोयला रखने व भंडारण के संबध में पूछताछ करने व कागजात मांगने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए। आरोपी द्वारा अवैध कोयला लेकर यार्ड में डंप करते पाये जाने पर कोयला चोरी के होने के संदेह पर थाना खमतराई में आरोपी की विरूद्ध 08/22 धारा 41 (1+4 )जा.फौ. / 379 अपराध दर्ज किय गया। पुलिस द्वारा आरोपी रवि गोयल की विधिवत् गिरफ्तारी कर कोयला के लाने, रखने व बेचे जाने के संबध में जांच की जा रही है।

https://npg.news/big-news/illegal-business-of-coal-goods-worth-21-lakh-including-two-highways-seized-1-accused-arrested-1232770