10.09.22| बिलासपुर में शनिवार तड़के कोरबा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में जबस्दस्त हादसा हो गया। कोयले से भरी हाईवा ने यात्रियों को ले जा रही बस को टक्कर मार दिया। इसके बाद हाईवा पलट गया। हादसे में हाईवा चालक की मौत हो गई। बस में सवार लगभग 10 यात्री भी घायल हो गए है जिन्हें CIMS में भर्ती कराया गया है।
घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक शनिवार तड़के 2 बजे के आस-पास महाकाल बस कोरबा की ओर जा रही थी। सेंदरी नेशनल हाईवे के पास कोयला लेकर आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने बस से टक्कर मार दी।
हादसे में हाईवा पलट गया और चालक की मौत हो गई। इस घटना में बस में सवार 10 यात्री भी घायल हो गए हैं। घायलों को 112 की मदद से इलाज के लिए CIMS भेजा गया है।