कोरिया, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में पशुधन विकास विभाग के जिला पशु कल्याण समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल उपस्थित रहे। बैठक में पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने जिले में संचालित विभागीय गतिविधियों तथा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर लंगेह ने जिला पशु चिकित्सालय में मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की तथा सभी व्यवस्था दुरुस्त करने दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान देशी बकरियों में कृत्रिम गर्भधान तथा नस्ल सुधार के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर लंगेह ने गौठानों में नियमित रूप से पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में विकासखण्डवार कार्यरत संस्थाओं, योजनाओं के लक्ष्य एवं उपलब्धि, राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में पशुधन एवं पशुपालकों पर विस्तार से चर्चा की गई।
The post कोरिया : कलेक्टर ने पशुधन विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेकर संचालित योजनाओं की ली जानकारी appeared first on .