कोलकाता | डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले की जांच सीबीआई करेगी.
कलकता हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक याचिका की सुनवाई के दौरान यह निर्देश जारी किया.
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में 18 अगस्त तक पुलिस जांच पूरी नहीं होने पर मामला सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी.
लेकिन इससे पहले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की याचिका पुर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने घटना की जांच कर रही पुलिस को बुधवार की सुबह दस बजे तक सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही एक महिला डॉक्टर की सेमिनार हॉल में लाश मिली थी. डॉक्टर खाना खाने के बाद सेमिनार हॉल में ही सो गई थीं.
पुलिस के मुताबिक़, बलात्कार और हत्या की ये घटना रात तीन से सुबह छह बजे के बीच हुई है.
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया है. लेकिन आशंका है कि इस मामले में कई लोग शामिल हो सकते हैं.
इधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए, राज्य सरकार को दो हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.
दूसरी ओर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या से नाराज देश भर के चिकित्सक आज हड़ताल पर रहे.
एफएआईएमए यानी फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने 13 अगस्त से देश भर में हड़ताल का एलान किया था.
इसमें देश भर में ओपीडी सेवाओं को बंद करने को कहा गया था.
इससे पहले एफओआरडीए यानी फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी एलान किया था कि देश भर में हड़ताल की जाएगी.
The post कोलकाता हाईकोर्ट ने डॉक्टर के रेप और हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.