Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
क्रॉप टॉप में नीरू बाजवा ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, कातिल अदाओं से किया घायल

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की दिलकश अदाकारा नीरू बाजवा की एक्टिंग के लोग जितने दीवाने हैं, उनके फैशन सेंस के उतने ही कायल हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट एकदम हटकर है। इन दिनों एक्ट्रेस कनाडा के वैंकूवर में अपने घर पर हैं। उन्होंने घर के बैकयार्ड से कई तस्वीरें शेयर की।

नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की। वह ब्लू रिप्ड जींस और व्हाइट क्रॉप टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कुछ तस्वीरों में वह बबल्स के साथ खेलती भी नजर आईं।

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में सिंपल व्हाइट हार्ट इमोजी शेयर किया।

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक लेगिंग के साथ जिम वेयर ब्रा में नजर आई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”बर्थडे मंथ शुरू हो गया है! हर दिन अब स्ट्रांगर होगा! वर्कआउट के बीच में मुस्कुराना और डांस करना जरूरी है।”

बता दें कि नीरू 26 अगस्त को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी।

एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो उनका जन्म 26 अगस्त 1980 को कनाडा में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई लॉस एंजेलिस से की, लेकिन एक्ट्रेस बनने के ख्वाब के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी और मुंबई आ गई।

नीरू ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत देव आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से की, इसमें वह टीना के किरदार में नजर आईं। इसके अलावा, उन्होंने विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘प्रिंस’ और अक्षय कुमार की ‘स्पेशल 26’ में भी काम कर चुकी हैं।

2004 में उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा। वह ‘हरी मिर्ची लाल मिर्ची’, ‘अस्तित्व- एक प्रेम कहानी’, ‘गन्स एंड रोजेज’, ‘जीत’, ‘नच बलिए सीजन 1’ जैसे कई मशहूर टीवी शो का हिस्सा रही।

हालांकि, पहचान उन्हें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से मिली। उन्होंने कई हिट फिल्में दी, जिसमें ‘दिल विल प्यार-व्यार’, ‘ब्यूटीफुल बिल्लो’, ‘नॉटी जाट्स’, ‘सरगी’, ‘सरदार जी’, ‘सुर्खी बिंदी’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी किस्मत आजमायी। साल 2004 में उनका पहला सॉन्ग ‘हीरे हीरे’ रिलीज हुआ था। आज वह सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीरू जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘शुक्राना’ में नजर आएंगी, यह 27 सितंबर को स्क्रीन पर रिलीज होगी। इसके अलावा, एक्ट्रेस के पास एक अनटाइटल प्रोजेक्ट भी है, जो 9 मई, 2025 को रिलीज होगा।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

https://www.cgwall.com/neeru-bajwa-added-a-touch-of-boldness-in-crop-top-and-injured-with-killer-style/